गाज़ियाबाद, अगस्त 31 -- ट्रांस हिंडन। इंदिरापुरम स्थित न्यायखंड-1 में शराब ठेके के विरोध में रविवार को भी प्रदर्शन जारी रहा। सुबह करीब 11 बजे से ही महिलाएं और पुरुष ठेके के सामने पहुंच गए और बंद कराने की मांग को लेकर जोरदार नारेबाजी की। करीब 100 लोग प्रदर्शन में शामिल हुए। न्यायखंड-1 में कुछ दिन पहले नया ठेका खुला है, जिसका विरोध जनता फ्लैट और एचआईजी फ्लैट में रहने वाली महिलाएं लगातार कर रही हैं। रविवार को इस विरोध में महिलाओं के साथ आसपास की सोसाइटी के लोग भी जुड़ गए और सभी ठेके के सामने एकत्र हुए। ठेका बंद करने की मांग को लेकर सभी लोगों ने जोरदार नारेबाजी की। दोपहर करीब तीन बजे तक भी ठेका बंद नहीं होने पर महिलाओं ने आंदोलन और चक्का जाम की चेतावनी दी। महिलाओं का आरोप है कि पुलिस प्रशासन उन्हें धरने पर बैठने से रोक रहा है। उन्होंने बताया ...