नई दिल्ली, नवम्बर 16 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। अर्थला में चल रहे शराब ठेके को बंद कराने की मांग को लेकर रविवार को स्थानीय महिलाओं ने ठेके पर जाकर धरना दिया। बड़ी संख्या में स्थानीय महिलाएं दोपहर से ही ठेके के बाहर एकत्रित हुई और नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गई। महिलाओं का कहना है कि ठेके के कारण क्षेत्र में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा बढ़ गया है, जिससे स्थानीय लोगों में भय का माहौल है। अर्थला मेट्रो स्टेशन के पास स्थित शराब ठेके को बंद कराने को लेकर स्थानीय महिलाओं ने रविवार दोपहर ठेके पर जाकर धरना दिया। आवासीय क्षेत्र होने के चलते स्थानीय लोगों में शराब का ठेका होने से लंबे समय से रोष है। महिलाओं के बताया कि शराब की यह दुकान कई वर्ष पुराने धार्मिक स्थलों व स्कूल और कोचिंग सेंटर के बिल्कुल पास है। मानकों के अनुसार ऐसी दुकानें धार्मिक स्...