सहारनपुर, अप्रैल 25 -- सहारनपुर जेवी जैन डिग्री कॉलेज रोड स्थित कब्रिस्तान के सामने खुले शराब ठेके के विरोध में गुरुवार को स्थानीय महिलाओं ने धरना दिया, हालांकि अधिकारियों के आश्वासन पर धरने को समाप्त कर दिया। महिलाओं ने ठेके के सामने धरना देते हुए मांग की कि ठेके के बाहर गली में गेट लगाए जाने, सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने के अलावा वहां पर एक सुरक्षाकर्मी की तैनाती की मांग की, ताकि ठेके के बाहर शराब पीकर उत्पात मचाने पर रोक लगायी जा सके। दोपहर में आबकारी विभाग के अधिकारियों ने महिलाओं से वार्ता कर समस्याओं के समाधान का आश्वासन किया तो महिलाओं ने धरना समाप्त किया। इसके अलावा स्थानीय लोगों ने ठेके के आसपास नियमित सफाई कराने, दुकान के दोनों तरफ बैरिकेडिंग की व्यवस्था करने और शराब के ठेके के अंदर शराब सेवन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाए जाने की मांग की। ...