फिरोजाबाद, मई 7 -- टूंडला के गांव एटा सलेमपुर में चल रहे शराब के ठेका के विरोध में ग्रामीण महिला-पुरुषों ने बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया। ठेका हटवाने की जिलाधिकारी से मांग की गई। ग्राम पंचायत एटा सलेमपुर में चल रहे शराब के ठेकों को हटवाने की मांग ग्रामीणों ने अधिकारियों से की थी। इस पर आबकारी अधिकारी ने 20 दिन के अंदर ठेका स्थानान्तरण करने के निर्देश दिए थे, लेकिन 20 दिन बीत जाने के बाद भी ठेका नहीं हटाया गया। जिसको लेकर ग्रामीणों ने बुधवार को ठेका पर पहुंच कर विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन करने वालो में नीरज त्यागी, अश्वनी कुमार, हरपाल सिंह, राघवेंद्र, प्रीति, नीतू देवी, विनीता, राजकुमारी, हेमलता देवी, रेणु देवी, इंद्रवती देवी, मोनिका देवी, विमला देवी, निशा कुमारी, खुशबू देवी, पिंकी, वर्षा, माधुरी आदि के अलावा सैकड़ो महिला पुरुष शाम...