बागपत, जून 26 -- नगर की बावली चुंगी के पास मंगलवार की देर रात शराब ठेका मालिक पर जानलेवा हमला कर 50 हजार रुपये लूट लिये। ठेका मालिक बिनौली स्थित शराब का ठेका बंद कर अपने दोस्तों के साथ गाड़ी से घर लौट रहा था। नगर निवासी शशांक ने बताया कि उनका बड़ौत में बिनौली रोड पर शराब का ठेका है। मंगलवार की रात वह शराब ठेका बंद कर अपने दोस्त गुड्डू और हर्ष के साथ कार से जा रहा था। बावली चुंगी के पास कुछ बदमाशों ने उसकी कार को रुकवा लिया। हमलावरों ने न केवल मारपीट की बल्कि शशांक की गाड़ी में तोड़फोड़ भी की और करीब 50 हजार रुपये की नकदी लूट ले गए। पीड़ित ने मामले में तीन नामजद सहित पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है। सीओ विजय कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला आपसी कहासुनी और मारपीट का प्रती...