कानपुर, जून 7 -- कल्याणपुर। बरसाइतपुर में देशी शराब ठेके के बाहर शनिवार सुबह मारपीट कर रहे दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सुबह साढ़े छह बजे ही शराब ठेका खुलने पर रणवीर यादव और महेंद्र यादव वहां पहुंचे। जहां नशेबाजी को लेकर दोनों में मारपीट हो गई। कल्याणपुर थाना प्रभारी सुधीर कुमार ने बताया कि समय से पहले ठेका खुलने पर संचालक को चेतावनी देते हुए आबकारी विभाग को जानकारी दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...