मेरठ, नवम्बर 4 -- टीपीनगर क्षेत्र में पांच अक्टूबर को शराब ठेका सेल्समैन से हुई लूट का पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन आरोपियों की गिरफ्तारी की है, जबकि एक आरोपी फरार है। खुलासा हुआ है कि पूर्व सेल्समैन ने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस से बचने के लिए आरोपी पहले खाटू श्याम और इसके बाद दूसरे धार्मिक स्थल पहुंच गए थे। लूट में प्रयुक्त कार और कुछ रकम बरामद कर ली है। पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता करते हुए एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि 5 अक्टूबर की सुबह सात बजे टीपीनगर में धर्मसिंह निवासी जयपुर के साथ कुछ लोगों ने लूट की थी। धर्मसिंह टीपीनगर में नई बस्ती के पास एक शराब ठेके पर सेल्समैन हैं और घटना की सुबह ठेके से रकम लेकर रिठानी में ऑफिस जा रहा था। कार सवार आरोपी आए और सिर पर किसी भारी चीज से वार कर नकदी का बैग लूटकर फर...