बांदा, जनवरी 4 -- बांदा। मटौंध कस्बा में शनिवार की देर शाम पुलिस ने जुए की फड़ पर दबिश दी। जुआ खेलते पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मौके से पुलिस ने साढ़े 11 हजार रुपये, चार मोबाइल व दो मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। मटौंध थाने के उप निरीक्षक काशीनाथ यादव ने बताया कि शनिवार शाम मुखबिर ने जानकारी दी कि शराब ठेके के पास जुए की फड़ में हार-जीत की बाजी लगाई जा रही है। उन्होंने एसआई मनीष कुमार, सिपाही मुकेश कुमार, पुष्पेंद्र कुमार व सौरभ आर्या के साथ मौके पर दबिश दी। छापेमारी में पांच लोगों को जुआ खेलते हुए पकड़ लिया। इनमें मटौंध कस्बा निवासी हरिश्चन्द्र पुत्र घनश्याम, रोहित पुत्र जागेश्वर, प्रेम बाबू पुत्र लक्ष्मी प्रसाद, अनुराग पुत्र हिम्मत सिंह तथा बालेन्द्र पुत्र गुलाब सिंह मिल हैं। फड़ से ताश की गड्डियों के अलावा 11300 रुपये, चार मोबाइल ...