फर्रुखाबाद कन्नौज, जून 21 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। शराब ठेके के अंदर ही सेल्समैन की हत्या की गयी थी। कैंटीन चलाने वाले दो युवकों ने ही उसे ठिकाने लगाया था। दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। मऊदरवाजा थाने के राईपुर गांव निवासी राकेश कुमार ने 16 जून को थाना पुलिस को जानकारी दी थी कि उसका भाई शिवरतन रकाबगंज खुर्द चिलसरा मार्ग पर स्थित देशी शराब ठेके पर सेल्समैन का काम करता था। जिसके मालिक भगवानदास शिवानी उर्फ मीनू हैं। सेल्समैन भाई शिवरतन की हत्या कर दी गयी थी। जब मै दुकान पर पहुंचा था तो जानकारी दी गयी थी कि शिवरतन सो रहे हैं। इसके बाद मै घर वापस चला आया तो बाद में पता चला कि मेरे भाई को मार दिया गया है। भाई का शव लोहिया अस्पताल में मिला था। इस मामले में उसने ठेका मालिक भगवानदास शिवानी, प्रभूदास शिवानी एवं दो अज्ञात के खिलाफ रिपोर्...