संवाददाता, जुलाई 2 -- भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एंटी करप्शन) की टीम ने शराब के ठेके की सिक्योरिटी वापस करने के नाम पर 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते आबकारी इंस्पेक्टर को सहारनपुर जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय से रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। टीम आरोपी को पकड़कर थाना जनकपुरी ले आई, जहां उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। टीम की कार्रवाई से आबकारी विभाग में हड़कंप मच गया। आरोपी मूलरूप से कानपुर का रहने वाला है। भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एंटी करप्शन) थाने के प्रभारी जसपाल सिंह ने बताया कि थाना नागल के गांव रणमलपुर निवासी सुशील कुमार ने शराब का ठेका लेने के लिए लॉटरी प्रक्रिया में भाग लिया था। इसके लिए उन्होंने जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय में सिक्योरिटी राशि जमा कराई थी, लेकिन शराब का ठेका उनके नाम से नहीं छूटा था। सिक्योरिटी के रुपये वापस लेने के लिए...