हरदोई, अक्टूबर 19 -- हरदोई। देहात कोतवाली क्षेत्र में गौशाला के आगे कटेहा के निकट देशी शराब की दुकान पर कार्य करने वाले सेल्समेन से लोडर सवारअज्ञात बदमाशों ने नकदी छीनली। पुलिस ने घटना के बाद तत्काल ही तलाश शुरू कर दी है। कुछ अहम सुराग भी मिले हैं। जल्द ही इस घटना का खुलासा होगा। कोतवाली देहात क्षेत्र के इटौली निवासी राहुल सिंह खदरा के निकट बनी देशी शराब की दुकान को बंद कर रात लगभग 10 बजे पर घर की और निकले थे। इसी दौरान लोडर से पहुंचे अज्ञात बदमाशों ने सेल्समैन को घेर लिया। फिर करीब एक लाख रुपए लेकर फरार हो गए। उनके चंगुल से छूटने के बाद उसने घटना की सूचना आस-पास के लोगों और उसके बाद पुलिस को दी। वारदात की खबर मिलते ही पुलिस महकमे में हलचल मच गई। कोतवाल विनोद कुमार ने बताया इस मामले की जांच की जा रही है। सीसीटीवी कैमरे देखें जा रहे हैं। त...