भभुआ, नवम्बर 26 -- मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन ने उत्पाद अधीक्षक को पटना में किया सम्मानित कैमूर के उत्पाद अधीक्षक ने कैमूर में 1.16 लाख लीटर जब्त कराई है शराब (पेज चार) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। नशामुक्ति दिवस पर पटना के अधिवेशन भवन में आयोजित कार्यक्रम में मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन मंत्री विजेन्द्र प्रसाद यादव ने कैमूर के उत्पाद अधीक्षक गौतम कुमार को प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया। अधीक्षक को यह सम्मान कैमूर में शराबबंदी कानून को बेहतर ढंग से क्रियान्वयन कर शराब बरामद करने के लिए मिला। जब पटना में उत्पाद अधीक्षक गौतम कुमार को मंत्री सम्मानित कर रहे थे, तब मुंडेश्वरी सभागार में उपस्थित अधिकारी, कर्मी व जीविका दीदी लाइव देख तालियां बजा उनका अभिवादन कर रहे थे। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि विभाग द्वारा चालू वित्तीय वर्ष में जिले में ...