कानपुर, जून 27 -- कानपुर, संवाददाता। गोविंद नगर में शराब छोड़ने को लेकर रोजाना के तानों से तंग युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस व फोरेंसिक टीम ने मामले की जांच कर साक्ष्यों का संकलन किया। फिर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। रामआसरे नगर निवासी रामविलास वाल्मीकि ने बताया कि वह नौरैय्याखेड़ा स्थित एक फैक्ट्री में सफाई कर्मी है। परिवार में पत्नी अन्नू देवी के अलावा पांच संतानों में 28 वर्षीय सबसे बड़ा बेटा संजीत मजदूरी करता था। रोजाना की तरह देर शाम संजीत शराब पीकर घर आया। बेटे को नशे में देख मां ने फटकार लगाने के साथ शराब को छोड़ने की बात कही। कुछ देर बाद संजीत ने पंखे के कुंडे के सहारे दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कोचिंग पढ़कर घर लौटी छोटी बहन वानी ने जब भाई का शव फंदे से झूलता देखा तो वह चीख पड़ी। थाना प...