रांची, जून 17 -- रांची, संवाददाता। राज्य में 38 करोड़ रुपए से अधिक के शराब घोटाले से जुड़े मामले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो(एसीबी) अब तक 14 से अधिक लोगों को आरोपी बना चुका है। इनमें से तत्कालीन उत्पाद सचिव विनय कुमार चौबे समेत पांच की गिरफ्तारी हो सकी है। अन्य आरोपी को एसीबी पूछताछ के बुला रही है। इसके लिए सभी को समन कर रखा है। बावजूद आरोपी नहीं पहुंच रहे हैं। इसको देखते हुए मामले के जांच अधिकारी ने महाराष्ट्र और गुजरात के सात आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने का आवेदन एसीबी कोर्ट में दिया। इसमें गुजरात की विजन हॉस्पिटैलिटी सर्विस एंड कंसल्टेंट से जुड़े बिपिन जादवभाई परमार, महेश शेडगे, परेश अभेसिंह ठाकोर और बिक्रमसिंह अभीसिंह ठाकोर शामिल हैं। जबकि महाराष्ट्र की मार्शन इनोवेटिव सिक्योरिटी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड से जुड़े जगन ...