रांची, नवम्बर 28 -- रांची, संवाददाता। झारखंड शराब घोटाला मामले में जेल में बंद आरोपी ठाकोर विक्रमसिंह, ठाकोर परेश उर्फ परेश ठाकोर और महेश सीताराम शेडगे को आगे भी जेल में रहना पड़ेगा। अदालत ने तीनों को जमानत देने से इनकार किया है। एसीबी के विशेष न्यायाधीश ओंकार नाथ चौधरी की अदालत ने तीनों की ओर से दाखिल जमानत याचिका सुनवाई के पश्चात खारिज कर दी। तीनों आरोपी को एसीबी ने 14 अक्तूबर को गिरफ्तार किया था, तब से तीनों न्यायिक हिरासत में हैं। तीनों गुजरात की विजन हॉस्पिटैलिटी सर्विस एंड कंसलटेंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के निदेशक हैं। जांच में झारखंड शराब घोटाले में सभी की संलिप्तता सामने आई है। तीनों ने पिछले महीने जमानत की गुहार लगाते हुए याचिका दाखिल की थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...