रांची, नवम्बर 17 -- रांची। झारखंड शराब घोटाला मामले में जेल में बंद आरोपी ठाकोर विक्रम सिंह, ठाकोर परेश उर्फ परेश ठाकोर और महेश सीताराम शेडगे की ओर से दाखिल जमानत याचिका पर एसीबी कोर्ट में आंशिक सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष ने मामले में जवाब दाखिल किया। अदालत ने अगली सुनवाई की तारीख 20 नवंबर निर्धारित की है। अदालत ने पिछली तारीख को ही जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया था। तीनों आरोपी को एसीबी ने 14 अक्तूबर को गिरफ्तार किया था। तब से तीनों न्यायिक हिरासत में हैं। मामले में आरोपी अरविंद सिंह की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई 25 नवंबर को होगी। जांच में झारखंड शराब घोटाले में सभी की संलिप्तता सामने आई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...