रांची, जून 20 -- रांची। शराब घोटाले में आरोपी रांची के ऑटोमोबाइल कारोबारी विनय कुमार सिंह की अग्रिम जमानत याचिका पर शुक्रवार को एसीबी कोर्ट में आंशिक सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान अदालत ने मामले की केस डायरी की मांग की। साथ ही अगली सुनवाई की तारीख 30 जून निर्धारित की है। विनय सिंह जेल में बंद तत्कालीन उत्पाद सचिव विनय चौबे का करीबी है। एसीबी पूछताछ के लिए कई समन कर चुकी है। बावजूद पूछताछ के लिए एसीबी के समक्ष उपस्थित नहीं हुआ। उसने अग्रिम जमानत की गुहार लगाते हुए 29 मई को याचिका दाखिल की है। हालांकि एसीबी के सामने उपस्थित नहीं होने पर आईओ ने उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट प्राप्त कर लिया है। गिरफ्तारी को लेकर एसीबी प्रयासरत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...