रांची, अगस्त 19 -- रांची। राज्य में 77 करोड़ रुपये से अधिक के शराब घोटाले में जेल में बंद मार्शल कंपनी के कर्मचारी नीरज कुमार सिंह की ओर से दाखिल औपबंधिक जमानत याचिका पर मंगलवार को एसीबी की विशेष अदालत में सुनवाई हुई। सुनवाई पश्चात अदालत ने आदेश सुरक्षित रख लिया है। अदालत अपना सुरक्षित आदेश 25 अगस्त को सुनाएगी। उसने बीमारी का हवाला देकर 5 अगस्त को औपबंधिक जमानत की गुहार लगाते हुए याचिका दाखिल की है। एसीबी ने आरोपी को 21 मई को गिरफ्तार किया था। तब से वह न्यायिक हिरासत में है। बता दें कि अदालत उसकी ओर से दाखिल जमानत याचिका 26 जुलाई को सुनवाई पश्चात खारिज कर चुकी है। इस बार इलाज के नाम पर औपबंधिक जमानत की गुहार लगाई है। जानकारी हो कि आरोपी की गिरफ्तारी के 90 दिन पूरे हो चुके हैं। चार्जशीट दाखिल करने पर वह डिफॉल्ट बेल का पात्र हो जाएगा।

हिंद...