रांची, जून 9 -- झारखंड में उत्पाद आयुक्त रहते कथित शराब घोटाला मामले का पर्दाफाश करने में राज्य के दो आईएएस अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका सामने आई है। एसीबी ने इन दोनों अफसरों का बयान लेने के लिए नोटिस जारी किया है। इनमें आईएएस अधिकारी जमशेदपुर डीसी कर्ण सत्यार्थी और रामगढ़ डीसी फैज अक अहमद मुमताज शामिल हैं। एसीबी सूत्रों के मुताबिक, इन दोनों आईएएस अधिकारियों की भूमिका इस केस में गवाह वाली होगी। इनकी गवाही इस केस में महत्वपूर्ण साबित हो सकती है। जांच से जुड़े एसीबी पदाधिकारियों के मुताबिक, उत्पाद आयुक्त के पद पर रहते इन दोनों अधिकारियों ने प्लेसमेंट एजेंसियों के खिलाफ कार्रवाई की थी। ऐसे में इनका बयान लेने के लिए नोटिस भेजा गया है। गौरतलब है कि झारखंड में मैनपावर सप्लाई करने वाली प्लेसमेंट एजेंसियों के जरिए शराब घोटाले को अंजाम देने के ...