रांची, दिसम्बर 28 -- आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के केस में एसीबी ने सात दिनों की रिमांड पर लेकर नेक्सजेन के संचालक विनय कुमार सिंह से शनिवार से पूछताछ शुरू की। सूत्रों के अनुसार, जांच में विनय सिंह ने एसीबी को सहयोग नहीं किया। सवालों को टालते रहे। शराब घोटाले की जांच में एसीबी को विनय कुमार सिंह के द्वारा पांच करोड़ की उगाही किए जाने की जानकारी मिली है। इन पैसों का निवेश कहां किया गया, इस विषय पर विनय सिंह से पूछताछ की गई, पर स्पष्ट जवाब नहीं मिला। विनय सिंह से पूछा गया कि जेल में बंद आईएएस अधिकारी विनय कुमार चौबे की पत्नी स्वप्ना संचिता के खाते में आए 72,97,500 रुपये का स्रोत क्या था, इसका भी उन्होंने स्पष्ट जवाब नहीं दिया। एसीबी की जांच में यह बात सामने आई थी कि ये पैसे विनय सिंह की कंपनी मेसर्स नेक्सजेन सॉल्यूशन टेक्नोलॉजीज प्राइवे...