रांची, अगस्त 2 -- रांची। शराब घोटाले के आरोप में जेल में बंद पूर्व उत्पाद आयुक्त अमित प्रकाश की जमानत याचिका पर शनिवार को एसीबी की विशेष अदालत में आंशिक सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान एसीबी ने कोर्ट में केस डायरी और जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा। जिसे कोर्ट ने स्वीकार करते हुए सुनवाई की अगली तारीख 8 अगस्त निर्धारित की है। बता दें कि अमित प्रकाश ने 22 जुलाई को कोर्ट में जमानत की गुहार लगाते हुए याचिका दाखिल की है। उक्त मामले में एसीबी ने उन्हें 18 जून को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। तब से वह जेल में हैं। गिरफ्तारी के बाद दो दिनों तक उन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई थी। अमित प्रकाश 31 दिसंबर 2024 को सेवानिवृत्त हुए थे। इस घोटाले में कई प्लेसमेंट एजेंसियों से जुड़े अन्य लोगों की गिरफ्तारी की संभावना भी बनी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...