रांची, जून 28 -- रांची। राज्य में 38 करोड़ रुपए से अधिक के शराब घोटाले में जेल में बंद तत्कालीन संयुक्त उत्पाद आयुक्त गजेंद्र कुमार सिंह की ओर से दाखिल जमानत याचिका पर अब 7 जुलाई को सुनवाई होगी। शनिवार को एसीबी कोर्ट नहीं बैठने के कारण सुनवाई टल गई। पिछली सुनवाई के दौरान अदालत ने एसीबी से केस डायरी की मांग की थी। गजेंद्र सिंह को 20 मई को गिरफ्तार किया गया था, तब से वह जेल में है। 18 जून को जमानत की गुहार लगाते हुए याचिका दाखिल की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...