रांची, जून 12 -- रांची। राज्य में 38 करोड़ रुपए से अधिक के शराब घोटाले में आरोपी छत्तीसगढ़ के चर्चित कारोबारी सिद्धार्थ सिंघानिया की मुश्किलें बढ़ गई हैं। उस पर गिरफ्तारी की तलवार लटकने लगी है। मामले के जांच अधिकारी ने एसीबी कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट प्राप्त कर लिया है। गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद उसकी गिरफ्तारी कभी भी कहीं से एसीबी की टीम कर सकती है। जांच अधिकारी ने पिछले दिनों गिरफ्तारी वारंट का आवेदन देकर इसे जारी करने का अनुरोध किया था। एसीबी पूछताछ के लिए कई समन कर चुकी है। बावजूद वह एसीबी के समक्ष पेश नहीं हुआ। इसी मामले में जेल में बंद आईएएस अधिकारी विनय कुमार चौबे के करीबी विनय कुमार सिंह के खिलाफ बुधवार को गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। एसीबी ने दो के खिलाफ वारंट प्राप्त कर लिया है। मामले में अब तक विनय कुमार चौबे समेत 5 क...