रांची, जुलाई 5 -- रांची, संवाददाता। राज्य में 77 करोड़ रुपए से अधिक के शराब घोटाले में अब भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो(एसीबी) छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग के पूर्व विशेष सचिव अरुण पति त्रिपाठी को रिमांड पर लेगी। मामले के अनुसंधान पदाधिकारी ने शनिवार को एसीबी कोर्ट में प्रोडक्शन वारंट का आवेदन दिया है। जिसमें कहा गया है कि शराब घोटाला मामले में रिमांड पर लेने के लिए प्रोडक्शन वारंट जारी कराने का अनुरोध किया है। अदालत के आदेश मिलते ही त्रिपाठी को यहां के शराब घोटाले में रिमांड पर ले लिया जाएगा। त्रिपाठी को 12 अप्रैल 2024 को छत्तीसगढ़ के रायपुर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने गिरफ्तार किया था। छत्तीसगढ़ राज्य में शराब व्यापार से संबंधित एक बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार में उनकी संलिप्तता का हवाला देते गिरफ्तार किया था। राज्य में शराब घोटाले में वर...