रांची, अगस्त 13 -- रांची। बहुचर्चित शराब घोटाले मामले में गिरफ्तारी के बाद जेल में बंद छत्तीसगढ़ स्थित श्री ओम साईं बेवरेजेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के दो निदेशक अतुल कुमार सिंह और मुकेश मनचंदा की जमानत याचिका पर बुधवार को एसीबी कोर्ट में आंशिक सुनवाई हुई। आगे की सुनवाई के लिए अदालत ने 25 अगस्त की तारीख निर्धारित की है। अदालत ने पिछली सुनवाई में मामले की केस डायरी प्रस्तुत करने का निर्देश दिया था। एसीबी ने दोनों आरोपियों को 7 जुलाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इसके बाद 10 जुलाई को दोनों की ओर से जमानत के लिए अर्जी दाखिल की गई है। दोनों निदेशकों पर आरोप है कि उन्होंने झारखंड में नियमों के विरुद्ध शराब की आपूर्ति की और अधिकारियों को कमीशन दिया, जिससे सरकारी राजस्व को नुकसान पहुंचा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...