रांची, जून 25 -- रांची, संवाददाता। राज्य में 38 करोड़ रुपए से अधिक के शराब घोटाले से जुड़े मामले में एसीबी के पकड़ से दूर चार आरोपियों की ओर से दाखिल अग्रिम जमानत याचिका पर बुधवार को एसीबी के विशेष न्यायाधीश योगेश कुमार सिंह की अदालत में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान अदालत ने केस डायरी की मांग की। साथ ही अगली सुनवाई की तारीख दो जुलाई निर्धारित की है। मामले में गुजरात की विजन हॉस्पिटैलिटी सर्विस एंड कंसल्टेंट से जुड़े बिपिन जादवभाई परमार, महेश शेडगेपरेश महाराष्ट्र की मार्शन इनोवेटिव सिक्योरिटी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड से जुड़े अभेसिंह ठाकोर और बिक्रमसिंह अभीसिंह ठाकोर ने अग्रिम जमानत की गुहार लगाते हुए 10 जून को याचिका दाखिल की है। बता दें कि शराब घोटाले में अब तक आईएएस अधिकारी विनय कुमार चौबे समेत सात आरोपियों को एसीबी ने गिरफ्तार कर जेल भ...