रांची, जुलाई 9 -- रांची, संवाददाता। शराब घोटाले के आरोपी रांची के ऑटोमोबाइल कारोबारी विनय कुमार सिंह ने बुधवार को एसीबी की विशेष अदालत में सरेंडर किया। अदालत ने 20-20 हजार रुपए के दो निजी मुचलके जमानत की सुविधा प्रदान की। एसीबी कोर्ट ने सात जुलाई को विनय कुमार सिंह को अग्रिम जमानत की सुविधा प्रदान की थी। अदालत ने विनय सिंह को देश नहीं छोड़ने, शराब घोटाले में मदद करने, मोबाइल नंबर और घर का पता नहीं बदलने की शर्त पर जमानत प्रदान की है। विनय सिंह जेल में बंद तत्कालीन उत्पाद सचिव विनय चौबे के करीबी हैं। एसीबी ने पूछताछ के लिए कई समन किया था। बावजूद पूछताछ के लिए एसीबी के समक्ष उपस्थित नहीं हुए। इसके बाद आईओ ने उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट प्राप्त किया था। अग्रिम जमानत की गुहार लगाते हुए 29 मई को याचिका दाखिल की थी, जिसे कोर्ट ने सात जुलाई को स्...