बागपत, जनवरी 28 -- शहर के मेरठ रोड स्थित शराब कंपनी के गोदाम के मैनेजर से डेढ़ लाख रुपये की रंगदारी मांगने और न देने पर हमला करने वाले चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बदमाशों के पास से एक बगैर नंबर की बुलैरो कार भी बरामद हुई है। बागपत-मेरठ रोड पर वात्सायन पैलेस के पास एक शराब कंपनी का गोदाम है। जिससे बागपत समेत जिलेभर के अधिकांश ठेकों पर शराब की सप्लाई होती है। गोदाम के मैनेजर दिनेश विश्नौई ने बताया कि 27 जनवरी की शाम बुलैरो कार में सवार होकर चार बदमाश गोदाम पर पहुंचे। गोदाम पर पहुंचते ही चारों बदमाशों ने उसे घेर लिया और उससे गाली-गलौच करते हुए डेढ़ लाख रुपये की रंगदारी मांगने लगे। उसने रंगदारी देने से इंकार किया, तो बदमाशों ने उस पर हमला बोल दिया, जिसमें वह घायल हो गया। शौर मचाने पर गोदाम के कर्मचारी वहां पहुंचे, तो बदमाश का...