बिहारशरीफ, मई 3 -- बिन्द, निज संवाददाता। बाजार में शराब को लेकर दो पक्ष आपस में भीड़ गए। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इसमें एक पक्ष ने तेज धार वाली हसुली से हमला कर दिया। इस घटना में दूसरे पक्ष का युवक वरूण कुमार जख्मी हो गया। मारपीट की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच दोनों को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह ने कहा कि दोनों को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है। घायल युवक को पीएचसी में इलाज कराकर दोनों को न्यायालय में पेश कर दिया गया है। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ आवेदन दिया है। मामले की जांच की जा रही है। वहीं लोगों की मानें तो पुलिस समय पर नहीं पहुंचती तो अप्रिय घटना घट सकती थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...