भागलपुर, जून 21 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। शराब को लेकर कार्रवाई में रेंज की पुलिस की लापरवाही दिखी है। पुलिस मुख्यालय की समीक्षा में ये बात सामने आई है। अप्रैल महीने की समीक्षा में पता चला है कि रेंज के कई थानों में देसी और विदेशी शराब की बरामदगी नहीं हुई। कई थानों की पुलिस तो एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी। वाहनों की जब्ती में भी पुलिस पिछड़ती दिखी है। शराब मामले में कार्रवाई को लेकर थानावार समीक्षा के बाद मुख्यालय ने सभी थानों के प्रदर्शन का ब्योरा भेजा है। कार्रवाई में सुधार करने को कहा गया है। स्थिति यह है कि रेंज के भागलपुर, बांका और नवगछिया पुलिस जिले में कुल 18 थाने ऐसे हैं जहां अप्रैल के महीने में पुलिस ने शराब कांड में एक भी आरोपी को गिरफ्तार कर जेल नहीं भेजा। रेंज आईजी विवेक कुमार ने कहा कि चुनाव को देखते हुए शराब माफिया ...