पीलीभीत, नवम्बर 25 -- पीलीभीत। शहर के नौगवां चौराहे पर बारात में शामिल युवकों में पहले शराब लेने को लेकर विवाद हो गया। कहासुनी और धक्का मुक्की बढ़ी तो बीच बचाव करने आए होमगार्ड से भी बराती उलझ गए। इसके बाद होमगार्ड ने वहां से खिसकना ही बेहतर समझा। एक युवक को हिरासत में लिया गया है। रविवार की रात नौगवां चौराहे पर शराब पहले खरीदने को लेकर युवक आपस में भिड गए। विवाद बढ़ गया और दोनों पक्षा में धक्का मुक्की होने लगी। यही नहीं मारपीट होने लगी। एक युवक के सिर में ईंट लगने से वह घायल हो गया तो होमगार्ड पहुंचा। दोनों पक्षों में बीच बचाव कराया तो तमतमाएं युवक होमगार्ड से ही उलझ गए। तब होमगार्ड वहां से निकल गया। सुनगढ़ी थाने की पुलिस पहुंची तो सब भाग खड़े हुए। प्रभारी निरीक्षक नरेश त्यागी ने बताया कि विवाद की सूचना मिली थी। एक को हिरासत में लिया गया...