झांसी, नवम्बर 12 -- शाहजहांपुर थाना क्षेत्र में सनसनीखेज मामला सामने आया है। गांव तालौड़ में बीती देर रात शराब के लिए रुपए न देने पर आक्रोशित पति ने पत्नी को बेहरमीं से पीट दिया। उसे चेहरे पर धारदार चीज से हमला कर दिया। जिससे गाल कट गया। यह आरोप पीड़िता ने लगाते हुए थाने में शिकायत की है। वहीं पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पीड़िता रश्मि ने आरोप लगाया कि उसका पति तुलाराम शराब का आदी है। वह मजदूरी कर किसी तरह घर का खर्च चलाती है। लेकिन, पति अक्सर उससे मजदूरीे छीनकर शराब पी लेता है। मंगलवार की देर रात वह घर पर थी। तभी नशे में पति और शराब के लिए रुपए मांगने लगा। उसने रुपए देने से इंकार किया। तभी तैश में आकर वह गाली-गलौज करे लगा। इसका उसने विरोध किया तो तुलाराम ने रश्मि के साथ बुरी तरह मारपीट की और चेहरे पर किसी धारदार हथियार से वार कर दिया। जिससे...