बदायूं, जुलाई 19 -- उझानी, संवाददाता। नगर के एक गेस्ट हाउस में किराए पर रह रहे सीएचओ को उसी के चार साथियों ने शराब के लिए पैसे न देने पर कमरे में घुसकर पीट दिया और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने घटना की शिकायत पुलिस से की है। राजस्थान के सीकर जिले के निवासी प्रकाश बिजारिया ब्लॉक कादरचौक के आयुष्मान आरोग्य मंदिर बादुलागंज पर तैनात हैं। प्रकाश ने बताया कि वह उझानी के एक गेस्ट हाउस में किराए पर रहते हैं। गुरूवार रात उनके ही विभागीय दोस्त ने फोन कर कहा कि वह उनके कमरे में ठहरेगा और देर से आएगा। उसके साथ पहले से दो अन्य मित्र रुके हुए थे। देर रात जब दोस्त आया तो उसके साथ चार और लोग थे। पूछने पर कि अकेले आने की बात कही थी तो उसने कहा कि एडजस्ट कर लेंगे। सभी शराब के नशे में थे और शराब के लिए पैसे मांगने लगे। रुपये न देने पर प्रकाश के साथ मार...