अलीगढ़, सितम्बर 9 -- अतरौली, बरला। थाना बरला के गांव ऊतरा में एक ग्रामीण ने पत्नी से विवाद होने के बाद जंगल में सुबह के समय जाकर नीम के पेड़ पर चढ़ गया जहां पर खुद के अगोछा से फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाने के लिए छानवीन की। थाना क्षेत्र के गांव ऊतरा निवासी 45 वर्षीय जयप्रकाश उर्फ बंटी पुत्र जगदीश नशे का आदि था। सुबह को पत्नी से शराब के लिए पैसे मांगने लगा जब पैसे देने से मना कर दिया तो घर में कलेश होने लगी। इसी बात से नाराज होकर जयप्रकाश जंगल में चला गया जहां पर नीम के पेड़ पर अपने अंगोछा का फंदा लगाकर लटक गया। कुछ देर बाद उसने दम तोड़ दिया। पेड पर लटके शव को देखकर राहगीरों ने जयप्रकाश के घर पर सूचना दी। परिवार के लोग मौके पर आये और पुलिस को सूचना दी। बरला थाने से आई पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाया। जिसने म...