मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 17 -- जनपद सहारनपुर के बडगांव थाना क्षेत्र के ननेहरा गांव निवासी विपिन पुत्र अमर सिंह ने बताया कि फहीमपुर खुर्द गांव स्थित शराब की दुकान में कैंटीन चलाता है। कैंटीन में पिपलहेडा निवासी अनुज भी काम करता है। मंगलवार को दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी के बाद मारपीट हो गई।आरोप है कि अनुज ने लोहे की राड से विपिन के सिर में जानलेवा हमला कर दिया। हमले के दौरान ठेके पर मोजूद सेल्समैन ने उसकी जान बचाई। हमलावर ने जान से मारने की धमकी दी है। पीडित ने हमलावर से जान को खतरा बताते हुए आरोपी पर कार्रवाई की मांग की है। दी गई तहरीर पर पुलिस ने हमलावर युवक के विरूद्व रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...