औरंगाबाद, नवम्बर 8 -- विधानसभा चुनाव को लेकर मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग द्वारा निरंतर सघन छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। विभिन्न थाना क्षेत्रों में अवैध शराब के विरूद्ध विशेष छापामारी अभियान चलाया गया। छह लोगों को शराब बेचने तथा 25 व्यक्तियों को शराब के सेवन करने के आरोप में गिरफ्तार करते हुए कुल 768.700 लीटर अवैध देशी शराब एवं 26.250 लीटर अवैध विदेशी शराब तथा नौ हजार किलोग्राम जावा महुआ बरामद किया गया। तीन बाइकों को भी जब्त किया गया। अवैध शराब के विरूद्ध की गई छापामारी के तहत शराब बेचने के आरोप में मदनपुर थाना अंतर्गत आजाद बिगहा से एक व्यक्ति को अवैध देशी शराब एवं एक बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया। अम्बा थाना अन्तर्गत झखरी गांव के समीप सड़क किनारे झाड़ी से अवैध अवैध विदेशी शराब बरामद की गई। दाउदनगर थाना अंतर्गत ठाकुर बिगहा नहर के पास स...