मुजफ्फरपुर, सितम्बर 27 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला के विभिन्न थाना क्षेत्रों में शुक्रवार रात छापेमारी कर उत्पाद विभाग की टीम ने सात शराब धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। इनके पास से टीम ने देसी और विदेशी शराब के अलावे एक कार और दो बाइक जब्त की है। टीम ने पहले अहियापुर थाना क्षेत्र के आयाची ग्राम मोहल्ला में छापेमारी की। यहां से 30 लीटर विदेशी शराब के साथ एक कार को जब्त किया गया। इस दौरान उत्तर प्रदेश से शराब की खेप लाकर अहियापुर इलाके में सप्लाई करने वाले धंधेबाज शानू कुमार को भी गिरफ्तार किया। इसके बद टीम ने सरैया बाजार के पास छापेमारी कर 126 लीटर विदेशी शराब के साथ धंधेबाज चंदन साह को दबोचा। इस दौरान उसका पार्टनर मदन राय फरार हो गया। उसकी तलाश की जा रही है। वहीं, हथौड़ी के बेरई निवासी धंधेबाज राजा साह के ठिकानों पर भी छापेमार...