जमुई, अक्टूबर 13 -- जमुई। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर विभाग के सचिव और डीएम के निर्देश पर शराब के विरुद्ध की जा रही छापेमारी के दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर 16.5 लीटर अंग्रेजी और 107 लीटर चुलाई शराब के साथ दो महिला सहित सात तस्करों को गिरफ्तार किया है। साथ ही एक ई-रिक्शा और एक बाइक को जब्त किया गया है। यह कार्रवाई उत्पाद थाना प्रभारी गौरीशंकर कुमार के नेतृत्व में एसआई मधुसूदन यादव, अश्विनी कुमार, एएसआई जितेंद्र कुमार और विनय कुमार द्वारा की गई है। इस कार्रवाई से शराब तस्करों के बीच दहशत फैली हुई है। गिरफ्तार तस्करों की पहचान चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के लोहसिंघना गांव निवासी अनिल हेम्ब्रम की पत्नी मालती मरांडी, बरहट थाना क्षेत्र के भठा गांव निवासी सोनेलाल सोरेन की पत्नी मीणा मरांडी, सोनो निवासी दीप घोष, झाझा के...