किशनगंज, नवम्बर 26 -- पौआखाली, एक संवाददाता मंगलवार की सुबह पौआखाली थाना क्षेत्र के तेधारी पेटभरी गांव नामक जगह के एनएच 327ई नजदीक दुर्घटनाग्रस्त कार लावारिस अवस्था में सड़क किनारे खड़ी थी। जिसे देख स्थानीय लोगों ने पौआखाली थाना पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही पौआखाली थानाध्यक्ष अंकित सिंह ने मौके पर पहुंचते हुए गाड़ी को जप्त कर थाना लाकर छानबीन शुरू कर दी। गाड़ी में एक कार्टून विदेशी शराब मिलने का पुष्टि हुई। जिसे जप्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार सफेद रंग का स्वीफ्ट डिजायर बंगाल नंबर (डब्लूबी 74 एके 1017) की कार, जिसमें अंग्रेजी शराब ऑफिसर चॉइस नामक 45 पीस (180 एमएल) प्रति डब्बा कुल 8.1 लीटर बरामदगी हुई। पौआखाली थाना अध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि जप्त कार से शराब बरामद की गयी है। छानबीन की जा रही है।

हिं...