नई दिल्ली, दिसम्बर 31 -- न्यू ईयर सेलिब्रेट करने का सबका अपना तरीका है। बहुत से लोग इस टाइम जमकर पार्टी करते हैं, जिसमें दोस्तों के साथ थोड़ी बहुत ड्रिंक भी कर लेते हैं। हालांकि थोड़ा सा भी अल्कोहल सेहत के नुकसानदायक होता है और बेहतर है कि इसे हर हाल में अवॉइड ही किया जाए। लेकिन कुछ लोगों के लिए नए साल का जश्न मतलब दोस्तों के साथ जमकर पार्टी और ड्रिंक करना होता है। अगर आप भी ऐसी पार्टीज में थोड़ी बहुत ड्रिंक कर लेते हैं, तो आपके लिए ये जानना बहुत जरूरी है। दरअसल ऐसी कुछ चीजें होती हैं, जिन्हें अल्कोहल के साथ बिल्कुल भी नहीं लेना चाहिए। इससे बॉडी को डबल नुकसान होता है। सेलिब्रिटी न्यूट्रीशनिस्ट श्वेता शाह ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए ऐसी चीजों की लिस्ट शेयर की है, आइए जानते हैं।अल्कोहल के साथ पेन किलर न्यूट्रीशनिस्ट श्वेता कहती हैं कि अ...