चंदौली, अगस्त 25 -- नियामताबाद, हिंदुस्तान संवाद। अलीनगर पुलिस और आरपीएफ के संयुक्त टीम ने रविवार की देर रात पीडीडीयू नगर के लोको कालोनी से महिला तस्करों सहित आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया। तस्कर शराब लेकर बिहार जाने की फिराक में थे। सभी के खिलाफ केस दर्ज पुलिस आगे की कारवाई में जुट गई है। अलीनगर थाना प्रभारी अनिल कुमार पाण्डेय और आरपीएफ प्रभारी प्रदीप रावत को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग शराब लेकर बिहार जाने वाले है। पुलिस ने घेरेबंदी के सभी को रेलवे के मंडलीय लोको हॉस्पिटल के समीप लोको कालोनी से दबोच लिया। उनके पास से कुल 98.3 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है। बरामदगी और गिरफ्तारी के आधार पर थाना अलीनगर थाने में अभी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ के दौरान बताया कि यहां से अवैध शराब को आस-पास क...