चंदौली, दिसम्बर 6 -- नियामताबाद। अलीनगर थाना क्षेत्र के सिरसी गांव में शनिवार को एक दिव्यांग वृद्धा के घर से अलीनगर पुलिस ने एक पेटी देशी शराब पकड़ा। जिसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मुचलका पर छोड़ दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि पुलिस ने शराब बरामद किया है। आरोपी 75 साल की वृद्धा है। इसलिए उसकी गिरफ्तारी नहीं की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...