मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 10 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। काजी मोहम्मदपुर थाने की पुलिस ने मंगलवार रात कलमबाग चौक के पास छापेमारी कर दो शराब धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। इसमें पियर थाना क्षेत्र के बंदरा निवासी नीतीश कुमार और उत्तर प्रदेश के सराय कील इलाके के कोठी नागरेहा निवासी कुलदीप चौधरी शामिल है। थानेदार नवलेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपित उत्तर प्रदेश के बलिया से उक्त शराब की खेप लेकर पियर थाना क्षेत्र के बंदरा जा रहे थे। स्टेशन पर ट्रेन से उतरने के बाद ये दोनों ऑटो से अघोरिया बाजार जा रहे थे। वहां से दूसरी ऑटो से जेल चौक और फिर वहां से बंदरा जाते। इससे पहले ही कलमबाग चौक के पास से दोनों को पकड़ा गया। तलाशी के दौरान दोनों के पास कुल 92 टेट्रा पैक शराब बरामद हुई। पुलिस के बयान पर गिरफ्तार दोनों आरोपित के खिलाफ थाने में ...