मुजफ्फरपुर, अप्रैल 27 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सरैया के अतरौलिया गांव से 16 लीटर विदेशी शराब के साथ पूर्व चौकीदार दीपू राय को गिरफ्तार किया गया है। उत्पाद विभाग की टीम शुक्रवार रात एक इनपुट के आधार पर छापेमारी कर कार्रवाई की। वहीं, अहियापुर थाना क्षेत्र के राघोपुर में छापेमारी कर उत्पाद विभाग ने एक लीची के बागान से 42 कार्टन विदेशी शराब जब्त हुई है। लेकिन, यहां से किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई। अहियापुर के एक मकान से 12 कार्टन शराब जब्त की गई है। इसके अलावा मुशहरी थाना क्षेत्र से एक लीटर चुलाइ शराब के साथ फूल देवी को गिरफ्तार किया गया है। शराब मामले में अहियापुर थाना क्षेत्र के रवि कुमार और काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के आम गोला से रोहित कुमार को गिरफ्तार किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...