बक्सर, दिसम्बर 29 -- डुमरांव। नया भोजपुर पुलिस ने रविवार की शाम फोरलेन पर नावाडेरा के समीप छापेमारी कर शराब के साथ बाइक सवार दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों धंधेबाजों को पुलिस ने पूछताछ के बाद सोमवार को जेल भेज दिया। नये साल पर अधिक कमाई की चाहत में धंधेबाज यूपी से शराब की खेप लाने में जुटे हुए है। नया भोजपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नावाडेरा के समीप छापेमारी कर शराब के साथ कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के हरखाही मठिया निवासी काशी गिरी के पुत्र अमन गिरी और दयानंद गिरी के पुत्र अभिषेक गिरी को गिरफ्तार किया। दोनों शराब लेकर बाइक से आ रहे थे। तलाशी के दौरान इनके पास से 20 लीटर देसी शराब और 9 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। इस सिलसिले में पुलिस ने नया भोजपुर थाने में दोनों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्...