गोपालगंज, अगस्त 6 -- गोपालगंज, नगर प्रतिनिधि। शराबबंदी कानून के तहत जब्त की गई गाड़ियों की नीलामी बुधवार को हुई। नीलामी से उत्पाद एवं निबंधन विभाग को राजस्व के रूप में 19 लाख रुपए की प्राप्ति हुई है। विभाग द्वारा कुल 70 छोटी-बड़ी गाड़ियों की नीलामी की गई, जो शराब की तस्करी अथवा परिवहन में प्रयुक्त होने के कारण जब्त की गई थीं। ये सभी वाहन गोपालगंज जिले के विभिन्न थानों में वर्षों से जब्त होकर खड़े थे, जिनकी स्थिति खराब होती जा रही थी। उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार ने उक्त जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...