बक्सर, दिसम्बर 24 -- चक्की। चक्की थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने शराब के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार युवकों की पहचान नियाजीपुर गांव निवासी सत्येंद्र पाठक व पुराना भोजपुर चिंटू शर्मा के रूप में हुई। पुलिस के अनुसार दोनों युवक एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे थे। संदेह होने पर पुलिस ने उन्हें रोका और तलाशी ली। तलाशी के दौरान उनके पास से विदेशी शराब बरामद हुई। पुलिस ने बाइक भी जब्त कर लिया। संबंध में थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि बरामद शराब और वाहन को जब्ती सूची में दर्ज किया गया है। जन्म प्रमाण पत्र के नाम पर उपभोक्ता चार्ज वसूली चक्की। चक्की प्रखंड क्षेत्र में जन्म प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर प्रति व्यक्ति 180 रुपये उपभोक्ता चार्ज वसूले जाने का मामला प्रकाश में आ...