सीवान, अगस्त 18 -- पचरुखी, एक संवाददाता। सहायक सराय थाने की पुलिस ने शनिवार की देर शाम कल्याणपुर गांव स्थित चिमनी भट्टा के समीप से 2 लीटर देशी शराब के साथ दो महिला धंधेबाजों को पकड़ा है। पकड़ाई धंधेबाजों में झारखंड निवासी संचरीया देवी व कलावती देवी शामिल हैं। जिनसे पूछताछ के बाद पुलिस ने रविवार को जेल भेज दिया। पुलिस से जुड़े सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की देर शाम पुलिस को कल्याणपुर गांव स्थित चिमनी भट्टा के समीप महिला धंधेबाजों द्वारा जुलाई शराब बनाने की गुप्त सूचना मिली। तत्पश्चात पुलिस ने थानाध्यक्ष विकाश कुमार विट्टू के नेतृत्व में छापेमारी कर 2 लीटर देशी शराब के साथ दो महिला धंधेबाजों को पकड़ लिया। इधर पकड़ाए धंधेबाजों से पूछताछ में मिले सुराग के आधार पर पुलिस शराब निर्माण के धंधे में संलिप्त अन्य संदिग्धों के सम्बन्ध मे...