भभुआ, अक्टूबर 3 -- उत्पाद और भगवानपुर थाने की पुलिस ने अलग-अलग जगहों से पकड़ा स्वास्थ्य परीक्षण कराने के बाद पुलिस ने न्यायालय के समक्ष किया प्रस्तुत (पेज तीन) भभुआ/भगवानपुर, हि.टी.। उत्पाद और भगवानपुर थाने की पुलिस ने शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनकी बाइक जब्त की। गिरफ्तार आरोपितों में मोहनियां थाना क्षेत्र के मुबारकपुर निवासी बाढ़ू राम के 35 वर्षीय पुत्र गुड्डू कुमार और भगवानपुर के शामिल हैं। उत्पाद थानाध्यक्ष अमरेश कुमार ने बताया कि वाहन जांच के दौरान गुड्डू को 8.50 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। वह यूपी से बाइक से शराब लेकर आ रहा था। उसके खिलाफ मद्य निषेध अधिनियम के तहत केस दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। भगवानपुर पुलिस ने गुरुवार को राजपुर के पास धान के खेत में छुपा कर...