गोपालगंज, मई 29 -- थावे। थावे थाना की पुलिस ने बुधवार की देर शाम गवंदरी जीन बाबा के पास से देशी शराब के साथ दो किशोरों को पकड़ लिया। साथ ही उनकी एक बाइक भी जब्त की गई है। पुलिस ने तलाशी के दौरान बाइक की सीट के बीच में रखे गए काले रंग के पॉलीथिन से दस बोतल देसी शराब बरामद की। पकड़े गए दोनों किशोर धतीवना गांव के रहने वाले हैं। थानाध्यक्ष हरेराम कुमार ने बताया कि उनके खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...